Yamuna Chhath is celebrated on the sixth day of Shukla Paksha of Chaitra month. Chaitra Navratri Shashthi Katyayani Puja is performed on this day itself. In the year 2022, the festival of Yamuna Chhath will be celebrated on 07 April 2022, the day Thursday.Yamuna Chhath is a very important festival of ours. We all also celebrate this day as the birth anniversary of Yamuna ji. According to religious beliefs, Yamuna had arrived on this earth on this day. The festival of Yamuna Chhath is celebrated with great pomp in the Braj region, which we all know from the pastimes of Shri Krishna. In Mathura , Vrindavan, it is especially celebrated with great reverence and devotion. According to religious belief, the effect of Yamuna Chhath brings happiness, peace and prosperity. Watch Video and Know Yamuna Chhath 2022 Shubh Muhurat and Yamuna Chhath Puja Vidhi...
यमुना छठ का त्यौहार चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन ही चैत्र नवरात्रि षष्ठी कात्यायनी पूजा की जाती है. साल 2022 में यमुना छठ का त्यौहार 07 अप्रैल 2022, दिन गुरुवार को मनाई जायेगी. यमुना छठ हमारा एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है. इस दिन को यमुना जी की जयंती के रूप में भी हम सब मनाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन यमुना का इस धरती पर आगमन हुआ था. ब्रज क्षेत्र जिसे हम सब श्री कृष्ण की लीलाओं से पहचानते हैं, में यमुना छठ का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. मथुरा, वृंदावन में तो यह ख़ास कर बहुत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार यमुना छठ के प्रभाव से सुख, शान्ति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस दिन यमुना मैया की पूजा अर्चना की जाती है. वीडियो में देखें यमुना छठ 2022 शुभ मुहूर्त और यमुना छठ पूजा विधि...
#YamunaChhath2022